![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi7kj6vDpXveIcc6NBhDC6VX9WZ_jkmjMRx4sd-_pJIDBZLJYd5f6hw6cnyMnMtDKL0lafbAUVJLyLMdMBraaKuxsQUSadWKg9Qt4x_YLN5Kw9tMgJk5NUPCrPeDW-U5LTqwZC9xkxSJZCd/s320/index.jpeg)
क्या आप जब अपने कंप्यूटर को खोलते है तो उसे खुलने मे जादा समय लगता है तो मै आपको एक ऐसा ट्रिक बताने जा रहा हूँ जिससे आपका कंप्यूटर पहले से जादा जल्दी खुलने लगेगा वैसे मै पहले आपको बता दू कि किस कारण आपके कंप्यूटर को खुलने मे जादा समय लगता है .............
आपके कंप्यूटर मे एक बूटिंग फाइल होता है जिसे रीड करके ही आपका कंप्यूटर ओपन होता है चूकि ये बूटिंग फाइले ढेरों सारे सॉफ्टवेर इंस्टाल करने , अनइंस्टाल करने के और आदि कारणों से इधर-उधर बिखर जाती है जिन्हें खोजने और रीड करने मे कंप्यूटर को समय लगता है। बस यही कारण है कि आपके कंप्यूटर को ओपेन होने मे जादा समय लगता है ।
तो अब आप जान गए होंगे कि बूटिंग फाइलें क्या है अगर आप जान गयें हैं तो मैं आपको बिखरे हुए बूटिंग फाइलों को एकपास करने का एक तरीका बताता हूँ ।
सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर के start menu पर जाएं उसके बाद all programs पर जाएं उसके बाद accessories पर जाएं और उसके बाद system tools पर जाएँ और disk defragmenter पर क्लिक करें अब आपको defragmenter का विंडो दिखाई देगा जहाँ आप defragmenter पैर क्लिक करेंगे उसके कुछ समय पशचात सभी बूटिंग फाइलें एकपास हो जायेंगी।
अब आप अपने कंप्यूटर को shut down कर ओपन करें तो आपको कुछ फर्क मालूम होगा ।