Search This Blog

Friday, 29 May 2015

क्या आप के कंप्यूटर को खुलने में जादा समय लगता है……।


क्या आप जब अपने कंप्यूटर को खोलते है तो उसे खुलने मे जादा समय लगता है तो मै आपको एक ऐसा ट्रिक बताने जा रहा हूँ जिससे आपका कंप्यूटर पहले से जादा जल्दी खुलने लगेगा वैसे मै पहले आपको बता दू कि किस कारण आपके कंप्यूटर को खुलने मे जादा समय लगता है .............
 

आपके कंप्यूटर मे एक बूटिंग फाइल होता है जिसे रीड करके ही आपका कंप्यूटर ओपन होता है चूकि ये बूटिंग फाइले ढेरों सारे सॉफ्टवेर इंस्टाल करने , अनइंस्टाल करने के और आदि कारणों से इधर-उधर बिखर जाती है जिन्हें खोजने और रीड करने मे कंप्यूटर को समय लगता है। बस यही कारण है कि आपके कंप्यूटर को ओपेन होने मे जादा समय लगता है ।
          तो अब आप जान गए होंगे कि बूटिंग फाइलें क्या है अगर आप जान गयें हैं तो मैं आपको बिखरे हुए बूटिंग फाइलों को एकपास करने का एक तरीका बताता हूँ ।
          सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर के start menu पर जाएं उसके बाद all programs पर जाएं उसके बाद accessories पर जाएं और उसके बाद system tools पर जाएँ और disk defragmenter पर क्लिक करें अब आपको defragmenter का विंडो दिखाई देगा जहाँ आप defragmenter पैर क्लिक करेंगे उसके कुछ समय पशचात सभी बूटिंग फाइलें एकपास हो जायेंगी।
            अब आप अपने कंप्यूटर को shut down कर ओपन करें तो आपको कुछ फर्क मालूम होगा ।  

 

जन्म लेते ही मनुष्य

जन्म लेते ही मनुष्य रो कर विश्व को अपनी यह अभिव्यक्ति प्रस्तुत करने का प्रयास करता है कि अब, आज से, जगत में उसका भी कोई अस्तित्व है, अभिव्यक्ति का यह प्रयास उसके महा प्रयाण तक जारी रहता है।

ब्लॉग क्या है ?

वेब-लॉग शब्द का संक्षिप्त रूप ही ब्लॉग कहा जाने लगा है.

यह शब्द १९९७ में अमेरिका में प्रथम बार इंटरनेट के सन्दर्भ में आया था.
ब्लॉग का मतलब पर्सनल डायरी या ऑनलाइन डायरी ही समझा जाता है, जहाँ आप कुछ भी लिख सकते हैं.
जो आप को अच्छा लगे लिखिए.

यदि आप कुछ बातें शेअर करना चाहते हैं तो वह भी कर सकते हैं.
आप अपनी इस ऑनलाइन डायरी में अपने फोटो और वीडियो भी जोड़ सकते हैं.

अपने लिए नेट पर एक जगह बना सकते हैं.
अपने व्यक्तिगत विचारों को कहने के साथ ही साथ आप दूसरों से समर्थन भी पा सकते हैं.

चाहें तो दूसरों का समर्थन भी कर सकते हैं.

अपनी कवितायें, कहानियां, राजनीतिक विचार किसी भी बारे में लिखें.

और कमाल की बात तो ये है कि पूरा विश्व आपको देख रहा और सुन रहा होता है.

आप चाहें तो अपने ब्लॉग को छुपा भी सकते हैं यानी दुनिया की नज़रों से अदृश्य और सिर्फ़ आपको दिखे या उसे दिखे जिसे आप चाहें.
यह वास्तव में बेहद कमाल की चीज़ है,

तभी तो पूरी दुनिया ख़ुद ब्लॉग लिखने को लेकर दीवानी हुई जा रही है.

 आप का भी इस ब्लॉग की दुनिया में मैं RAISUNS स्वागत करता हूँ.
हाँ, एक और पते की बात जानें :

ब्लॉग को हिन्दी में चिट्ठा कहने की एक परम्परा सी चल पडी है.

हिन्दी के ब्लॉगर्स चिट्ठाकार कहे जाते हैं.
***********************************************************************************



.

 

WATCH PROGRAM IN HTML

<!DOCTYPE html>
<html>
<head>
<script>
function startTime()
{
var today=new Date();
var h=today.getHours();
var m=today.getMinutes();
var s=today.getSeconds();
// add a zero in front of numbers<10
m=checkTime(m);
s=checkTime(s);
document.getElementById('txt').innerHTML=h+":"+m+":"+s;
t=setTimeout(function(){startTime()},500);
}
function checkTime(i)
{
if (i<10)
{
i="0" + i;
}
return i;
}
</script>
</head>
<body onload="startTime()">
<div id="txt"></div>
</body>
</html>

कम्प्यूटर की परिभाषा

Computer ki Paribhasha in Hindi (कम्प्यूटर की परिभाषा):

कम्प्यूटर  एक  इलैक्ट्रोनिक  डिवाइस  है । जो  इनपुट  के  माध्यम  से आंकडो  को  ग्रहण  करता  है  उन्हे  प्रोसेस  करता  है  एवं  सूचनाओ  को निर्धारित  स्थान  पर  स्टोर  करता  है !  कम्पयूटर  एक  क्रमादेश्य  मशीन है ।  कंप्यूटर  एक  इलेक्ट्रानिक  उपकरण  है,  जो  डाटा  तथा  निर्देशों  को  इनपुट  के  रूप  में  ग्रहण  करके  उनका  विश्लेषण  करता  है तथा  आवश्यक  परिणामों  को  निश्चित  प्रारूप  में  आउटपुट  साधन  के ज़रिये  उत्पन्न  करता  है|  यह  डाटा  को  भंडारण (Storage)  भी  करता है|

कंप्यूटर की परिभाषा:

 ऑक्सफोर्ड  डिक्शनरी  के  अनुसार  “कंप्यूटर  एक  स्वचालित इलेक्ट्रानिक  मशीन  है,  जो  अनेक  प्रकार  की  तर्कपूर्ण  गणनाओं  के लिए  प्रयोग  किया  जाता  है|
                                             OR
An electronic device which is capable of receiving information (data) in a particular form and of performing a sequence of operations in accordance with a predetermined but variable set of procedural instructions (program) to produce a result in the form of information or signals [Oxford Dictionary].

www.computergk.in
www.hamaraup.com
computerseekhoinhindi.blogspot.in