Search This Blog

Friday, 29 May 2015

ब्लॉग क्या है ?

वेब-लॉग शब्द का संक्षिप्त रूप ही ब्लॉग कहा जाने लगा है.

यह शब्द १९९७ में अमेरिका में प्रथम बार इंटरनेट के सन्दर्भ में आया था.
ब्लॉग का मतलब पर्सनल डायरी या ऑनलाइन डायरी ही समझा जाता है, जहाँ आप कुछ भी लिख सकते हैं.
जो आप को अच्छा लगे लिखिए.

यदि आप कुछ बातें शेअर करना चाहते हैं तो वह भी कर सकते हैं.
आप अपनी इस ऑनलाइन डायरी में अपने फोटो और वीडियो भी जोड़ सकते हैं.

अपने लिए नेट पर एक जगह बना सकते हैं.
अपने व्यक्तिगत विचारों को कहने के साथ ही साथ आप दूसरों से समर्थन भी पा सकते हैं.

चाहें तो दूसरों का समर्थन भी कर सकते हैं.

अपनी कवितायें, कहानियां, राजनीतिक विचार किसी भी बारे में लिखें.

और कमाल की बात तो ये है कि पूरा विश्व आपको देख रहा और सुन रहा होता है.

आप चाहें तो अपने ब्लॉग को छुपा भी सकते हैं यानी दुनिया की नज़रों से अदृश्य और सिर्फ़ आपको दिखे या उसे दिखे जिसे आप चाहें.
यह वास्तव में बेहद कमाल की चीज़ है,

तभी तो पूरी दुनिया ख़ुद ब्लॉग लिखने को लेकर दीवानी हुई जा रही है.

 आप का भी इस ब्लॉग की दुनिया में मैं RAISUNS स्वागत करता हूँ.
हाँ, एक और पते की बात जानें :

ब्लॉग को हिन्दी में चिट्ठा कहने की एक परम्परा सी चल पडी है.

हिन्दी के ब्लॉगर्स चिट्ठाकार कहे जाते हैं.
***********************************************************************************



.

 

No comments:

Post a Comment