भविष्य निधि संगठन ने अपने अंशधारकों के लिए ऑनलाइन ई-पासबुक की सुविधा
शुरू की है। अब कर्मचारी इसके जरिए अपने पीएफ खाते की डिटेल जान सकते हैं।
नौकरी की शुरुआत से लेकर कब कितनी कटौती हुई और खाते में अभी तक कितनी राशि
हुई, वे स्वयं देख सकते हैं। सुविधा के लिए इसका प्रिंट आउट भी ले सकते
हैं। अब तक पीएफ जानने के लिए खाते की जानकारी मोबाइल पर चेक कर पाते थे।
अब ई-पासबुक के जरिए पीएफ कटौती के पहले दिन से लेकर वर्तमान तक की सारी
डिटेल देख सकते हैं।
> पीएफ अंशधारक सबसे पहले ईपीएफओ की वेबसाइट http://members.epfoservices. in/ खोलें।
> ई-पासबुक डाउनलोड पोर्टल खुलने के बाद इसमें नीचे दिए गए रजिस्टर वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
> इसमें आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएंगी। मोबाइल नंबर, डॉक्युमेंट्स, डेट ऑफ बर्थ, ई-मेल आईडी। इन सबको भरने के बाद बॉक्स में दिए गए लेटर को खाली बॉक्स में भरना होगा। फिर गेट पिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
> इसके कुछ देर बाद जो मोबाइल नंबर आपने रजिस्टर किया है, उस पर एक पिन नंबर आएगा, उसे दिए गए खाली स्थान पर भरकर आई एग्री वाले बॉक्स पर क्लिक करें।
> बस आपका ई-पासबुक का रजिस्ट्रेशन हो गया, जब आपके पास मोबाइल पर रजिस्ट्रेशन कन्फर्म का मैसेज आ जाए, तब आप कभी भी पोर्टल पर लॉगिंग कर अपनी ई-पासबुक डाउनलोड कर सकते हैं।
> जब भी आप लॉगिंग करेंगे, हर बार आपको एक नया पिन नंबर मोबाइल पर आएगा, उसे डालने के बाद ही आप ई पास बुक डाउनलोड कर पाएंगे।
पीएफ अकाउंट का बैलेंस जानने के लिए आपको 3 जानकारियों की जरूरत होती है।
1- कंपनी का इस्टेबलिशमेंट कोड।
2- आपका पीएफ अकाउंट नंबर।
3- जहां आपका अकाउंट मेंटेन किया जा रहा है उसका नाम।
आइए जानते हैं कैसे जानें अपना पीएफ अकाउंट बैलेंस-
1- ईपीएफइंडिया की वेबसाइट पर जाएं
पीएफ बैलेंस जानने के लिए सबसे पहले आप अपनी सैलरी स्लिप से अपना ईपीफओ नंबर निकाल लीजिए और इस वेबसाइट पर क्लिक कीजिए- http://www.epfindia.gov.in
2- बैलेंस की जानकारी वाले लिंक पर क्लिक करें
वेबसाइट पर जाकर अपने पीएफ की स्थिति जांचने के लिए नो योर बैलेंस वाले लिंक पर क्लिक करें।
3- पीएफ को लेकर कुछ जानकारियां
पेज पर कर्मचारी भविष्य निधि शेष को लेकर कुछ जानकारियां दी गई होती हैं। इन जानकारियों के अंत में नीचे की तरफ एक लिंक दिया होता है CLICK HERE TO KNOW BALANCE पर क्लिक करें।
4- अपना पीएफ ऑफिस स्टेट सिलेक्ट करें
अगली विंडो में आपको अपना पीएफ ऑफिस स्टेट सिलेक्ट करना होगा, जहां पर आपका पीएफ अकाउंट खुला है। यदि आपको नहीं पता है कि आपका पीएफ अकाउंट कहां खुला है, तो इसके बारे में अपनी कंपनी के एचआर से इस बारे में बात कर सकते हैं।
5- अपनी सिटी सिलेक्ट करें
पीएफ ऑफिस स्टेट की जिस सिटी में है, उसे सिलेक्ट करें।
niteshkavar.blogspot.in
कैसे करें ई-पासबुक डाउनलोड
> पीएफ अंशधारक सबसे पहले ईपीएफओ की वेबसाइट http://members.epfoservices.
> ई-पासबुक डाउनलोड पोर्टल खुलने के बाद इसमें नीचे दिए गए रजिस्टर वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
> इसमें आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएंगी। मोबाइल नंबर, डॉक्युमेंट्स, डेट ऑफ बर्थ, ई-मेल आईडी। इन सबको भरने के बाद बॉक्स में दिए गए लेटर को खाली बॉक्स में भरना होगा। फिर गेट पिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
> इसके कुछ देर बाद जो मोबाइल नंबर आपने रजिस्टर किया है, उस पर एक पिन नंबर आएगा, उसे दिए गए खाली स्थान पर भरकर आई एग्री वाले बॉक्स पर क्लिक करें।
> बस आपका ई-पासबुक का रजिस्ट्रेशन हो गया, जब आपके पास मोबाइल पर रजिस्ट्रेशन कन्फर्म का मैसेज आ जाए, तब आप कभी भी पोर्टल पर लॉगिंग कर अपनी ई-पासबुक डाउनलोड कर सकते हैं।
> जब भी आप लॉगिंग करेंगे, हर बार आपको एक नया पिन नंबर मोबाइल पर आएगा, उसे डालने के बाद ही आप ई पास बुक डाउनलोड कर पाएंगे।
पीएफ अकाउंट का बैलेंस जानने के लिए आपको 3 जानकारियों की जरूरत होती है।
1- कंपनी का इस्टेबलिशमेंट कोड।
2- आपका पीएफ अकाउंट नंबर।
3- जहां आपका अकाउंट मेंटेन किया जा रहा है उसका नाम।
आइए जानते हैं कैसे जानें अपना पीएफ अकाउंट बैलेंस-
1- ईपीएफइंडिया की वेबसाइट पर जाएं
पीएफ बैलेंस जानने के लिए सबसे पहले आप अपनी सैलरी स्लिप से अपना ईपीफओ नंबर निकाल लीजिए और इस वेबसाइट पर क्लिक कीजिए- http://www.epfindia.gov.in
2- बैलेंस की जानकारी वाले लिंक पर क्लिक करें
वेबसाइट पर जाकर अपने पीएफ की स्थिति जांचने के लिए नो योर बैलेंस वाले लिंक पर क्लिक करें।
3- पीएफ को लेकर कुछ जानकारियां
पेज पर कर्मचारी भविष्य निधि शेष को लेकर कुछ जानकारियां दी गई होती हैं। इन जानकारियों के अंत में नीचे की तरफ एक लिंक दिया होता है CLICK HERE TO KNOW BALANCE पर क्लिक करें।
4- अपना पीएफ ऑफिस स्टेट सिलेक्ट करें
अगली विंडो में आपको अपना पीएफ ऑफिस स्टेट सिलेक्ट करना होगा, जहां पर आपका पीएफ अकाउंट खुला है। यदि आपको नहीं पता है कि आपका पीएफ अकाउंट कहां खुला है, तो इसके बारे में अपनी कंपनी के एचआर से इस बारे में बात कर सकते हैं।
5- अपनी सिटी सिलेक्ट करें
पीएफ ऑफिस स्टेट की जिस सिटी में है, उसे सिलेक्ट करें।
6- ऑनलाइन फॉर्म भरें
अब आपको एक ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा, जिसमें आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और पीएफ नंबर डालना होता है। पीएफ नंबर के कॉलम में इस्टेबलिशमेंट कोड, एक्सटेंशन और अकाउंट नंबर डालना होता है। यदि आपको एक्सटेंशन नंबर न पता हो, तो इसे खाली भी छोड़ा जा सकता है।
7- मैसेज से मिल जाएगी बैलेंस की जनकारी
सब्मिट बटन पर क्लिक करने के तुरंत बाद आपके पास एसएमएस आ जाएगा। इसमें आपके पीएफ बैलेंस की जानकारी होगी।
8- जानें पीएफ कोड में किसका क्या है मतलब
यदि आपका पीएफ कोड UP/12345/123 है, तो इसमें UP से मतलब है कि आपका अकाउंट उत्तर प्रदेश (UP) में मेंटेन किया जाता है। इसके बाद का नंबर (12345) इस्टेब्लिशमेंट कोड कहा जाता है, जो अधिकतर 7 अंकों का हो सकता है। अंत का कोड (123) अकाउंट नंबर होता है।
इस्टेब्लिशमेंट कोड
अब आपको एक ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा, जिसमें आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और पीएफ नंबर डालना होता है। पीएफ नंबर के कॉलम में इस्टेबलिशमेंट कोड, एक्सटेंशन और अकाउंट नंबर डालना होता है। यदि आपको एक्सटेंशन नंबर न पता हो, तो इसे खाली भी छोड़ा जा सकता है।
7- मैसेज से मिल जाएगी बैलेंस की जनकारी
सब्मिट बटन पर क्लिक करने के तुरंत बाद आपके पास एसएमएस आ जाएगा। इसमें आपके पीएफ बैलेंस की जानकारी होगी।
8- जानें पीएफ कोड में किसका क्या है मतलब
यदि आपका पीएफ कोड UP/12345/123 है, तो इसमें UP से मतलब है कि आपका अकाउंट उत्तर प्रदेश (UP) में मेंटेन किया जाता है। इसके बाद का नंबर (12345) इस्टेब्लिशमेंट कोड कहा जाता है, जो अधिकतर 7 अंकों का हो सकता है। अंत का कोड (123) अकाउंट नंबर होता है।
> अगर कंपनी द्वारा इस्टेब्लिशमेंट कोड नहीं मिला है, तो आप ईपीएफओ की वेबसाइट से भी कंपनी का इस्टेब्लिशमेंट कोड जान सकते हैं।
> यदि आपको कंपनी का इस्टेब्लिशमेंट कोड न पता हो तो इसके लिए वेबसाइट पर Establishment search लिंक पर क्लिक करें।
> अपने ऑफिस एरिया का पिनकोड डालें, जहां आपका पीएफ अकाउंट मेंटेन किया जा रहा है। इसके बाद सर्च पर क्लिक करें।
> क्लिक करने के बाद कंपनियों की एक लिस्ट खुल जाएगी। इस लिस्ट में अपनी कंपनी का नाम खोजें और उसका इस्टेब्लिशमेंट कोड देख लें।> अपने ऑफिस एरिया का पिनकोड डालें, जहां आपका पीएफ अकाउंट मेंटेन किया जा रहा है। इसके बाद सर्च पर क्लिक करें।
niteshkavar.blogspot.in
No comments:
Post a Comment